तेजाजी नगर क्षेत्र में एक बैंक में चाेरी के प्रयास का मामला सामने आया है। चोर बैंक में पिछली दीवार तोड़कर भीतर घुसा और करीब पांच मिनट बैंक में रहा। हालांकि, यहां से किसी भी प्रकार के सामान की चोरी की बात सामने नहीं आई है। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर को तलाश रही है।
एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास हुआ था। बदमाश पीछे की दीवार तोड़कर भीतर घुसने की कोशिश की गई है। सीसीटीवी में एक बदमाश भीतर घुसते नजर आया है, लेकिन बिना कोई सामान चुराए बाहर निकल गया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में कैद आरोपी के हुलिया के आधार पर चोर की खोजबीन शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार करीब पांच मिनट बदमाश बैंक के भीतर रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि दो से तीन अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की है।